गौर नदी पर स्टॉप डेम की तैयारी, जल संरक्षण को मिलेगी मजबूती



जबलपुर। शहर में जल संरक्षण को लेकर एक अहम पहल की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। गौर नदी के जल को संजोने के उद्देश्य से वहां स्टॉप डेम के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को जगत बहादुर अन्नू, अशोक रोहाणी, रिकूंज बिज, रामप्रकाश अहिरवार सहित नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अब स्टॉप डेम निर्माण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

नगर निगम अध्यक्ष रिकूंज बिज ने जानकारी देते हुए बताया कि गौर नदी के गौरिया घाट क्षेत्र में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संरचनाएं मौजूद हैं। रानी दुर्गावती के शासनकाल में यहां एक पुल का निर्माण हुआ था, इसके बाद ब्रिटिश काल में दूसरा पुल बनाया गया। वहीं 80 के दशक में शासन द्वारा एक और पुल का निर्माण किया गया। इन तीनों पुलों के बीच ऐसा स्थान है, जहां स्टॉप डेम का निर्माण तकनीकी रूप से संभव है।

उन्होंने बताया कि स्टॉप डेम बनने से गौर नदी के पानी को लंबे समय तक रोका और संजोया जा सकेगा। इसका सीधा लाभ गर्मी के मौसम में मिलेगा, जब भूमिगत जलस्तर बनाए रखने में यह डेम अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में जल संकट से निपटने में भी मदद मिलेगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही तकनीकी सर्वे और लागत का आकलन कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि परियोजना को शीघ्र मंजूरी मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post